‘विकसित राजस्थान 2047’ के संकल्प पर CM भजनलाल शर्मा ने की सांसदों-विधायकों के साथ चर्चा

CM भजनलाल शर्मा
CM भजनलाल शर्मा

‘विकसित राजस्थान 2047’ के संकल्प पर CM भजनलाल शर्मा ने की सांसदों-विधायकों के साथ चर्चा

जयपुर। राजस्थान को ‘विकसित राज्य’ बनाने के संकल्प की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर ‘सांसद-विधायक संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस संवाद में उन्होंने जोधपुर, पाली, बाड़मेर, नागौर और जालोर जिलों के सांसदों, सांसद प्रत्याशियों, विधायकों, विधायक प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की।

CM भजनलाल शर्मा
CM भजनलाल शर्मा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ‘विकसित राजस्थान–2047’ के रोडमैप पर विचार-विमर्श किया। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से इन योजनाओं और विकास कार्यों को आम जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

CM भजनलाल शर्मा
CM भजनलाल शर्मा

यह भी पढ़े : ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 12वें दिन भी करोड़ों की कमाई