- सीकर में नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं को दिलाई शपथ
- नशा माफियाओं पर 18 महीनों में 6,600 से अधिक मामले दर्ज, 7,800 से ज्यादा गिरफ्तारियां
- पांच साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का संकल्प सरकार ने दोहराया
CM Bhajanlal Sharma Leads Anti-Drug Oath in Sikar : सीकर की धरती पर रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत एक बड़ा नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है, इसलिए हर युवा को चाहिए कि वह पहले खुद नशे से दूर रहे और परिवार व समाज को भी इस बुराई से बचाए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने केवल 18 महीने में नशा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। 6,608 मामले दर्ज हुए और 7,835 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 4,700 किलो अफीम और 130 किलो हेरोइन जब्त की गई है। उन्होंने साफ कहा कि नशा माफियाओं के खिलाफ सरकार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी।
सीएम ने युवाओं को रोजगार के नए अवसरों का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में होंगी। अभी तक 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और जल्द यह संख्या 1 लाख तक पहुंचेगी।
सीकर की धरती की विशेषता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह भूमि अध्यात्म, संस्कार और मानवीय मूल्यों की धरोहर है। यहां वीर योद्धा, संत और किसान पैदा हुए हैं जिन्होंने देश और समाज को दिशा दी है।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी युवाओं को संबोधित किया और कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है।
यह भी पढ़े : जयपुर में ‘कर्ण’ का मंचन : 22वीं पुण्य स्मृति पर सांस्कृतिक संध्या
इस मौके पर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक सुभाष मील और गोरधन सहित बड़ी संख्या में छात्र व आमजन मौजूद रहे।