पीएम मोदी की बांसवाड़ा सभा से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान

पीएम मोदी की बांसवाड़ा सभा से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान
Image Source : Via x.com
  • पीएम मोदी सभा: बांसवाड़ा के नापला में 25 सितंबर को होगी बड़ी रैली
  • तैयारियों का निरीक्षण: सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • भाजपा नेतृत्व: प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद

CM Bhajanlal Sharma Reviews Venue : बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नापला पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को होने वाली सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की प्रत्येक व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी की बांसवाड़ा सभा से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान
Image Source : Via x.com

सीएम शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि यह आयोजन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होना चाहिए। उन्होंने मंच, सुरक्षा, यातायात और बैठने की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आमजन की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

यह भी पढ़े : RPSC में नई ऊर्जा की एंट्री – तीन नए सदस्यों से तेज़ होगी भर्ती प्रक्रिया

इस मौके पर भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा प्रदेशवासियों में नया उत्साह भरने वाला होगा। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान भी किया गया।