बांसवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बांसवाड़ा में आयोजित एक जनकल्याण शिविर में किसानों और ग्रामीणों को बड़ी सौगातें दीं। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “हम किसानों के साथ खड़े हैं। उनकी समृद्धि और आत्मनिर्भरता हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों को तकनीकी सहायता, सिंचाई सुविधा और न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
#Live :- पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी एवं किसान संवाद | कॉलेज मैदान, बांसवाड़ाhttps://t.co/KbJENbBaAK
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 2, 2025
प्रमुख घोषणाएं और कार्यक्रम:
पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने पक्के मकानों की चाबी 500 लाभार्थियों को सौंपी गई।
• पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को ₹2,000 की राशि खाते में ट्रांसफर की गई।
• कृषि विभाग द्वारा ई-केवाईसी, भू-स्वामित्व सत्यापन और किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया onsite पूरी करवाई गई।
• मुख्यमंत्री ने कृषि मेले और समाधान शिविर का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री का संदेश:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में किसानों को उन्नत बीज, खाद, फसल बीमा और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए हर जिले में कृषि नवाचार केंद्र की स्थापना करेगी।
जनसमूह का उत्साह:
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने अपने नए घर की चाबी पाकर प्रसन्नता जताई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े :मानसून के बाद हीरापुरा बस स्टैण्ड से हो बसों का संचालन शुरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा