🔹 पटना में कांग्रेस CWC बैठक शुरू, खरगे और राहुल गांधी मौजूद
🔹 बिहार चुनाव को लेकर रणनीति, बेरोजगारी और पलायन पर चर्चा
🔹 बैठक के बाद घोषणा पत्र जारी, महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल
Congress CWC Meets in Patna Ahead : पटना के सदाकत आश्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक का आगाज हुआ। इस खास बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक में उन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा भी देखा गया, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं। खास बात ये रही कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी इस मीटिंग से दूर रहीं।
बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, पलायन और महिला सशक्तिकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर बड़ा रोडमैप तैयार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:“डॉलर से आज़ादी : भारत के लिए नया आर्थिक मौका”
बैठक के बाद एक विशेष घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान महागठबंधन के घटक दलों के नेता, जैसे तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी भी मौजूद रहेंगे। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि गठबंधन में एकता और चुनावी तालमेल को मजबूती दी जा सकती है।