हिन्दू कभी आतंकी नहीं हो सकता
रामदेवरा । समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस और उनकी मानसिकता पर खुल के बरसे। उन्होंने कहा कांग्रेस के लोगों से मैं बात करता हूं तो उन्हें बड़ा दर्द होता है और दर्द भी ऐसा होता है कि मुझसे कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो मंदिर जाते हैं, क्या मैं मेरे आस्था केंद्रों पर नहीं जाऊं। आप अपनी मानसिकता को बदलिए।
मालेगांव में जो आज फैसला आया है। कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की, तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने हिंदू टेरर जैसा अपमानजनक झूठ फैलाया था, निर्दोष साधु संतों और समाज गरिमा को निशाना बनाया था।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान, रामदेवरा में बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक पैदल यात्रा की। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की। श्रद्धालु भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बेहद… pic.twitter.com/vx5qxVYRSq
— CMO Rajasthan (@RajCMO) July 31, 2025
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हाल ही में हमारे गृह मंत्री ने कहा था कि हिंदू कभी भी आतंकी नहीं हो सकता, क्योंकि ये हमारे संस्कार में है। हमारे विचार में है।
हम तो वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ चलते हैं। हम तो चलते हैं, तो देखते हैं कि कहीं पैर के नीचे चींटी तो नहीं आ गई। हम तो इस तरह के संस्कार के लोग हैं। आप किस तरह की बात करते हैं।
लेकिन कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर बात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मालेगांव विस्फोट केस में आए अदालती फैसले के बाद अपनी तीखा राजनीतिक प्रतिक्रिया दी है ।