जयपुर में दीक्षांत समारोह: राजस्थान पुलिस को मिला नया 55वां बैच

जयपुर में दीक्षांत समारोह: राजस्थान पुलिस को मिला नया 55वां बैच
image source : via x.com
  • जयपुर में 55वें बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
  • 76 नए अधिकारियों में 20 महिला पुलिस अधिकारी शामिल
  • भजनलाल शर्मा ने दिया “जनविश्वास और जनसेवा” का संदेश

Convocation Parade in Jaipur: जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को 55वें बैच के प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।

जयपुर में दीक्षांत समारोह: राजस्थान पुलिस को मिला नया 55वां बैच
image source : via x.com

सीएम शर्मा ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी अधिकारियों को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का है।

इस बैच की खासियत यह रही कि कुल 76 नए पुलिस अधिकारियों में 20 महिला अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

यह भी पढ़े : बांसवाड़ा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक सौगात : परमाणु संयंत्र का शिलान्यास, राजस्थान बनेगा ऊर्जा हब

अपने संबोधन में भजनलाल शर्मा ने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारी “आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय” के ध्येय वाक्य को हमेशा ध्यान में रखें। उन्होंने भरोसा जताया कि यह नई पीढ़ी की पुलिस प्रदेश में जनसेवा और जनविश्वास को मजबूत करेगी।