
जयपुर। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धा से सराबोर डिग्गी कल्याण जी की ऐतिहासिक पदयात्रा का बुधवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। राजधानी जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वज की पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा, संत-महंत और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालु हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजों के साथ जब आगे बढ़े तो शहर की सड़कों पर शाही शोभायात्रा का नज़ारा बन गया।
यात्रा के आकर्षण का केंद्र रहीं शिव-पार्वती, हनुमान और राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां। श्रद्धालु जगह-जगह कनक दंडवत करते हुए आगे बढ़ते नजर आए। महिलाओं और युवतियों ने भी बारिश की परवाह किए बिना भक्ति में लीन होकर नृत्य किया।
पूरे मार्ग पर सेवार्थ स्टॉल्स लगाए गए, जहां फल, पानी और जूस वितरित किया गया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा: “बारिश हो रही है, यह डिग्गी कल्याण जी का आशीर्वाद है। इतनी भारी वर्षा के बावजूद लोगों का उत्साह बता रहा है कि आस्था किसी रुकावट को नहीं मानती।”
यह भी पढ़े : मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला: 17 साल बाद सबूतों के अभाव में सभी आरोपी बरी