जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष आदिवासी और जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए कार्य करने को समर्पित किया है। इसी आलोक में बुधवार को वह उदयपुर की जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीलवान, कोटड़ा पहुंचे। उन्होंने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने की पूर्व सांझ वहां जनजातीय लोगों के साथ सादगी से मनाई। बागड़े ने राजस्थान में 31 जुलाई, 2024 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी।
बीलवान कोटड़ा में उन्होंने जनजातीय लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, उन्हें सुना। उनके उत्पादों और किए जाने वाले कार्यों के बारे में जाना और अधिकारियों को उनके कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद से ही हरिभाऊ बागडे का निरंतर यह प्रयास रहा है कि सभी क्षेत्रों में राजस्थान ‘अभ्युदय की ओर’ बढ़े। इसी के तहत उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए सभी जिलों का सघन दौरा किया, वहां के लोगों से संवाद किया। समीक्षा बैठकें ली और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, जन हित से जुड़ी नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
प्रदेश में रासायनिक खेती के खतरों को देखते हुए प्राकृतिक खेती के लिए कार्य किए जाने पर उन्होंने जोर दिया। सहकारिता की भावना के साथ सभी क्षेत्रों विकास के साझा प्रयास किए जाने की पहल की और डेयरी और आदिवासी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए राज्यभर के सुदूर स्थलों की यात्रा कर केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की।
एक वर्ष का उनका कार्यकाल इस दृष्टि से भी ‘अभ्युदय की ओर’ है कि इसमें उन्होंने कुलाधिपति के रूप में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करते सभी विश्वविद्यालयों के नैक एक्रीडिएशन के प्रयास प्रारंभ किए। राजस्थान विश्वविद्यालय को नैक एक्रीडेशन में सफलता भी मिली। इसी तरह जनजातीय क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता में रखते वहां के उत्पादों के विपणन के जरिए उनके जीवन स्तर में सुधार की पहल की। जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों, सीमा क्षेत्रों के दौरों और विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह समय पर करवाने के साथ समयबद्ध सभी कार्य प्रभावी रूप से करवाने की राज्यपाल की दृष्टि भी ‘अभ्युदय की ओर’ ले जाने वाली है।
राज्यपाल बागडे ने प्राकृतिक खेती के लिए जन जागरूकता के लिए राज्य में पहली बार विषय विशेषज्ञों की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करवाई। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ वहां गरीब और पिछडे वर्ग कल्याण के लिए सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने की राजभवन स्तर पर पहल की। राजभवन स्तर पर राज्य के सभी प्रमुख विभागों की समीक्षा बैठक कर जनहित से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की पहल हुई।
उच्च शिक्षा में राज्य को देशभर में अग्रणी किए जाने हेतु विश्वविद्यालयों के नेक एक्रीडेशन की पहल उन्हीं की रही। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालयों के लिए पहली बार राजभवन में नैक एक्रिडेशन कार्यशाला आयोजित की। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों में उद्यमिता पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की पहल हुई।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने सर्व धर्म सद्भाव बैठक का राजभवन में आयोजन किया। इसमें सभी धर्मों और राजनीतिक दलों से ‘राष्ट्र प्रथम’ की सोच के साथ मां भारती के लिए सबको एकजुट रहने का आह्वान किया। राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत ‘सिंदूर’ का पौधा रोपित किया। उन्होंने राज्य में बड़े और छायादार पौधे लगाने और उनका लगाने के बाद संरक्षण किए जाने के लिए भी निंरतर लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने उच्च शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता वृद्धि के लिए आह्वान किया, इसके अनुरूप पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए। राज्य के सीमावर्ती जिलों पर विशेष फोकस करते हुए पाकिस्तान से लगते सभी बॉर्डर क्षेत्रों का विशेष दौरा किया। वहां तैनात सैनिकों, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल की।
यह भी पढ़े :अमेजन ने भारत में एलेक्सा के साथ थर्ड जनरेशन इको शो 5 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया