जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘एआई’ इनोवेशन पर दिया जोर

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आयोजित ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार AI, डिजिटल प्रगति और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि AI के सही उपयोग से कराधान, उद्योग, शिक्षा और प्रशासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी इन नवाचारों का लाभ उठाने और अपने काम में इसे शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े :राजस्थान में भारी बारिश का कहर: कई जिले जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त