भारत का फिर से पाकिस्तान पर वार! सुपर-4 में 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत

भारत
image sourace : via HINDUSTANSAMACHAR

* भारत ने सुपर-4 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
* अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, बने प्लेयर ऑफ द मैच
* टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत से फाइनल की राह मजबूत

India Beats Pakistan Again : दुबई में रविवार रात एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा कायम रखा। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। युवा सलामी बल्लेबाज़ **अभिषेक शर्मा** ने 39 गेंदों में 74 रन ठोकते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जड़े। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत की ओर से उपकप्तान **शुभमन गिल** ने भी 28 गेंदों में 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आख़िर में **तिलक वर्मा** ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उनकी पारी में 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। **साहिबजादा फरहान** ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि सैम अय्यूब ने 21 और कप्तान **सलमान आगा** ने 17 रन जोड़े। **फहीम अशरफ** ने अंतिम ओवरों में तेज़ी से 20 रन बनाए।

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो **शिवम दूबे** सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 सफलता पाई।

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल की ओर एक और ठोस क़दम बढ़ा दिया है। फैंस इस जीत से गदगद हैं और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है।