🇮🇳 विदेशी निर्भरता को बताया भारत का असली दुश्मन
⚓ समुद्री विकास के लिए 34,200 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत
🏗️ गुजरात से शुरू हुई आत्मनिर्भरता की नई लहर
Modi: “India’s Real Enemy is : भावनगर। भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आत्मनिर्भरता को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारा असली दुश्मन कोई बाहरी देश नहीं, बल्कि हमारी खुद की विदेशी निर्भरता है।मोदी ने कहा, “दुनिया में भारत का कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। लेकिन अगर हमें किसी से खतरा है, तो वो है हमारी आयात पर निर्भरता। जितनी अधिक यह निर्भरता होगी, उतनी अधिक हमारी कमजोरी बनेगी।” उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि अब समय है भारत को आत्मनिर्भर बनाने का।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भावनगर केवल एक स्थान नहीं, बल्कि प्रतीक है उस सोच का, जो भारत को समुद्री ताकत और व्यापारिक शक्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 21वीं सदी का भारत अब समुद्र को संसाधन और समृद्धि के नए केंद्र के रूप में देख रहा है।इस दौरान पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें बंदरगाह आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर, क्रूज टूरिज़्म और समुद्री व्यापार से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के लोकार्पण का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़े :7 जंग रोकी, तब भी मुझे कम आंका गया”: ट्रंप का दावा दुनिया को चौंकाने वाला
अपने जन्मदिन (17 सितंबर) का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “आप सभी ने जो शुभकामनाएं भेजीं, उनका मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकारों ने भारत के सामर्थ्य को दबाए रखा, और देश को लाइसेंस-राज में उलझाकर विदेशी बाजारों से दूर कर दिया। “देश के नौजवानों को सबसे ज़्यादा नुकसान इन नीतियों से हुआ,” पीएम मोदी ने कहा।