* पीएम मोदी ने कहा – “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।”
* महिलाओं के लिए स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत।
* धार में देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास।
New India Hits Back: PM Modi’s Stern Message: धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी – “ये नया भारत है, ये परमाणु धमकियों से नहीं डरता, ये घर में घुसकर मारता है।” उनका यह बयान न सिर्फ देश की आंतरिक सुरक्षा नीति को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब भारत पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वासी और सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने देश की बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उसका जवाब भी उसी तीव्रता से दिया। उन्होंने हाल ही में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी के वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह रो-रोकर अपनी हालत बता रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में दशकों तक सेना के वीर शौर्य को भुला दिया गया, लेकिन अब हमारी सरकार उसे अमर करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को अब ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, जिससे सरदार पटेल के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना की भूमिका को सम्मान मिलेगा।
यह भी पढ़ें :मोदी के जन्मदिन पर सेवा का उत्सव: इंडिया गेट पर रक्तदान और संकल्प वॉक
महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 4.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है और 19 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे जा चुके हैं।इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया, जिससे धार और आसपास के क्षेत्रों को रोजगार और किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने इस दिन को भगवान विश्वकर्मा की जयंती से जोड़ते हुए कहा कि आज का दिन श्रम, निर्माण और कौशल का पर्व है।