GST पर दिवाली गिफ्ट! मोदी आज 5 बजे देश को देंगे बड़ी राहत की खबर?

मोदी
image source : via Google

✅ GST रेट में बदलाव: जरूरी सामानों पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत
✅ मोदी का राष्ट्र संबोधन: आज शाम 5 बजे देश को कर सकते हैं बड़ा ऐलान
✅ आत्मनिर्भर भारत फोकस: स्वदेशी और विदेशी मुद्दों पर भी रख सकते हैं विचार

PM Modi’s 5 PM Address Today: नई दिल्ली। रविवार की शाम 5 बजे देश की नजरें एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी पर आने पर टिकी होंगी। पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कई बड़े बदलाव किए हैं। 22 सितंबर से नई दरें लागू हो रही हैं और इसे एक तरह से आम जनता के लिए दिवाली से पहले तोहफा माना जा रहा है।

पिछले महीने 3 सितंबर को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन रेट कट्स को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, शैंपू, साइकिल, टॉयलेट सोप, किचन और टेबलवेयर जैसे घरेलू उपयोग की चीजों पर टैक्स को घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, पराठा, चपाती और पैक्ड पनीर जैसे खाद्य उत्पादों से जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है।

हालांकि आज के संबोधन में सिर्फ जीएसटी की बात नहीं हो सकती। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को लेकर फिर से देश से अपील कर सकते हैं। इसके अलावा अमेरिका में एच-1बी वीजा धारकों पर हालिया फैसले से जुड़े मुद्दे पर भी वो अपनी राय रख सकते हैं, जो लाखों भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

पिछले कुछ सालों में सरकार ने टैक्स ढांचे को सरल करने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में “जीएसटी 2.0” की ओर इशारा करते हुए कहा था कि नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स दिवाली से पहले लागू होंगे, और देशवासियों को इसका फायदा मिलेगा।

कुछ श्रेणियों में हालांकि टैक्स में बढ़ोतरी भी हुई है। एयर कंडीशनर, डिशवॉशिंग मशीन, छोटी कारें और 350cc से कम क्षमता की मोटरसाइकिलों पर अब 18% जीएसटी देना होगा। वहीं, ट्रक, बस, एंबुलेंस और ऑटो पार्ट्स पर टैक्स को घटाकर 18% किया गया है, जिससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत मिलेगी।

अब सबकी नजरें प्रधानमंत्री मोदी के आज के भाषण पर हैं। क्या वो जीएसटी रिफॉर्म्स पर विस्तृत जानकारी देंगे या कोई और बड़ा ऐलान करेंगे? इसका जवाब आज शाम 5 बजे देश को मिलेगा।