मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई: आमजन की सेवा ही राज्य सरकार का मूलमंत्र — भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री
भजनलाल शर्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ जनसेवा को अपना मूलमंत्र मानते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में ऐसा जनसुनवाई तंत्र विकसित किया है, जो समयबद्ध निस्तारण के साथ ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता और सेवाएं उपलब्ध कराने में प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की परिवेदनाएं आत्मीयता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुराज के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए अधिकारियों को चाहिए कि वे आमजन को सभी बुनियादी सुविधाएं नियमित और निर्बाध रूप से उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, मनरेगा और ऊर्जा विभाग से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुनकर त्वरित निर्देश जारी किए।

इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की।

यह भी पढ़े :7 साल बाद अलग हुए साइना नेहवाल और पी. कश्यप, इंस्टाग्राम पर की घोषणा