राजस्थान में बारिश बनी आफत, 12 की मौत, कई जिले जलमग्न

बारिश
राजस्थान में मूसलधार बारिश

जयपुर — राजस्थान में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जलभराव, बिजली गिरने, करंट लगने, भवन ढहने और डूबने की घटनाओं में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चंबल नदी में बहे सात में से छह लोग अब भी लापता हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें से तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। कोटा और पाली में एहतियातन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

राजधानी से लेकर जिलों तक आफत जयपुर में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही, जिससे शहर की कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया। निचले इलाकों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोटा में कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। सुभाष विहार में नाले के जलभराव से स्थिति विकराल हो गई और जन सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। तेज बहाव में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। वहीं, पाली में भी सुकड़ी और लिलड़ी नदियों के उफान से कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

बारिश
बारिश

चित्तौड़गढ़, उदयपुर, धौलपुर, जोधपुर और राजसमंद जैसे जिलों में भी वर्षा का कहर जारी है। जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भरने से पटरियां डूब गईं, जिससे ट्रेनों को रद्द या मार्ग परिवर्तित किया गया। उदयपुर में स्कूली बस अंडरपास में फंस गई, जिसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया।

प्रभावी मौसम तंत्र से अगले 48 घंटे भी भारी मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल और पूर्वोत्तर राजस्थान पर बने दो निम्न दबाव तंत्रों के कारण भारी वर्षा का दौर जारी है। आने वाले 48 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

राज्य में अब तक सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अकेले पाली में 252 मिमी, भैंसरोडगढ़ में 174 मिमी और बिजौलिया में 172 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर जिलों में SDRF टीमों को तैनात किया गया है और प्रशासन की ओर से लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है। कोटा में जिला कलेक्टर और एसपी को ट्रैक्टर पर बैठकर हालात का जायजा लेना पड़ा।

राज्य सरकार ने सभी प्रभावित जिलों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े :जयशंकर ने की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से वार्ता