राजस्थान में बारिश का कहर जारी, भरतपुर में बिजली गिरने से मौत, कई जिलों में स्कूल बंद

बारिश
बारिश

जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर सहित अनेक जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं भरतपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पाली में रविवार रात दो बजे से भारी बारिश हो रही है, जिससे रामदेव रोड, मोची कॉलोनी समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। घरों में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालात को देखते हुए जिले के कई निजी स्कूलों ने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जालौर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में भी 14–15 जुलाई को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

झमाझम बारिश
झमाझम बारिश

भरतपुर में हादसा: मकान पर गिरी बिजली, एक की मौत भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 2:45 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक दोमंजिला मकान की छत ढह गई। हादसे में मकान मालिक महेश गोयल (50) की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित बच गए। महेश मूंगफली की रेहड़ी लगाकर जीवनयापन करते थे।

राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में बिगड़े हालात राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र में छह घंटे से अधिक समय तक बारिश होने से बनोकड़ा गांव के तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। पुलिया पर पानी बहने से संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में 92 मिमी और बड़ी सादड़ी में 80 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। रावतभाटा के कई क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है, जिससे परमाणु बिजलीघर की ओर जाने वाला मार्ग भी बाधित हो गया है।

उदयपुर में स्कूलों में पानी, पढ़ाई प्रभावित उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के खेताखेड़ा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6वीं और 7वीं के कमरों में पानी भर गया है। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम और राजस्थान के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भारी वर्षा हो रही है। मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान से होकर गुजर रही है। अगले दो दिन तक बारिश की तीव्रता बनी रहने की संभावना है।

तापमान में गिरावट प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री और सबसे अधिक श्रीगंगानगर में 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रमुख प्रभावित जिले: पाली, भरतपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीते डेढ़ साल में कृषि कल्याण योजनाओं में बने नये कीर्तिमान