जयपुर। राजस्थान में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में जलभराव, मकान गिरने, और बिजली गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के 28 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में मंगलवार रात से बारिश शुरू हुई, जो बुधवार सुबह तक जारी रही। इससे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया।
राज्य में सबसे अधिक 13 मिमी बारिश बीकानेर में हुई। वहीं जैसलमेर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश के कारण कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, चूरू, राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली और धौलपुर जिलों में लोगों की जान गई है। कोटा में चंबल नदी में बहे 6 लोगों में से दो के शव मिल गए हैं। चूरू में बिजली गिरने और करंट लगने से दो लोगों की मौत हुई है।
चूरू के सुजानगढ़ में एक श्मशान घाट पानी में डूब गया, जिससे अंतिम संस्कार में दिक्कत हुई। भाजपा नेता कमल दाधीच ने वहाँ 125 फीट लंबा अस्थायी पुल बनवाया। राजसमंद में देर रात एक दो मंजिला मकान गिर गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई के बाद बारिश कम हो जाएगी और 19 जुलाई से मानसून ब्रेक की स्थिति बन सकती है।