“स्वदेशी से बनेगी भारत की तगड़ी अर्थव्यवस्था!”: अमित शाह

अमित शाह
Image Source : Hindustan samachar
🔹अमित शाह ने जनता से की स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील, कहा – भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था।
🔹कलोल में ₹144 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, शहर की सूरत बदलने की तैयारी।
🔹350 बेड का आधुनिक अस्पताल और नई जल परियोजनाओं से कलोल होगा मॉडल विधानसभा क्षेत्र।

“Swadeshi Push Can Make India World’s 3rd : गांधीनगर के कलोल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की जोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने घरों में एक भी विदेशी सामान नहीं लाएंगे, तो भारत को 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताक़त नहीं रोक सकती।

कार्यक्रम में शाह ने भावुक होकर कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे 10 साल पूरे होने पर आप मुझसे काम का हिसाब मांग सकते हैं। लेकिन अगर देश में सबसे ज़्यादा विकास कहीं हुआ है, तो वह हमारे गांधीनगर में हुआ है। ये मेरी जिम्मेदारी है।”

अमित शाह ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने को “आर्थिक राष्ट्रभक्ति” करार दिया और दीपावली को हर्षोल्लास से मनाने का आह्वान करते हुए आग्रह किया कि इस बार लोग सिर्फ देसी सामान खरीदें।

इस मौके पर उन्होंने ₹144 करोड़ की लागत वाली कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें से ₹53 करोड़ की लागत कलोल नगरपालिका क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई है, जिसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, तालाब सौंदर्यीकरण, और रैन बसेरा जैसे कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंपटना में जुटे दिग्गज! CWC बैठक में बड़े फैसलों की तैयारी

इसके अलावा, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री विकास योजना और एयूडीए अनुदान के तहत ₹91 करोड़ के अन्य कार्यों की भी नींव रखी गई है। शाह ने बताया कि 2029 तक कलोल को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने का रोडमैप तैयार किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि कलोल में 350 बिस्तरों वाला एक आधुनिक अस्पताल बन रहा है, जो दो साल में पूरा होगा। इस अस्पताल में विश्वस्तरीय पैथोलॉजी लैब होगी और आयुष्मान भारत कार्ड व राज्य सरकार के कार्ड से ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव होगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, विधायक अल्पेश ठाकोर, अमूल चेयरमैन अशोक चौधरी और गांधीनगर कलेक्टर मेहुल दवे समेत कई नेता मौजूद थे।