जयपुर: मुख्यमंत्री ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग से संबंधित वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन (JJM) के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए ताकि प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान जल संरक्षण और सिंचित क्षेत्र के विस्तार पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण के लिए नई तकनीकें अपनाई जाएं और किसानों को कम पानी वाली फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पुनरोद्धार और इसकी लाईनिंग के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए, जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके और अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और किसी भी प्रकार की बाधा आने पर तुरंत समाधान करें। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और जनता को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया जाए।
इस बैठक में जल संसाधन मंत्री, मुख्य सचिव, और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा और सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा।