7 जंग रोकी, तब भी मुझे कम आंका गया”: ट्रंप का दावा दुनिया को चौंकाने वाला

Trump
image source : via The Economist

🌍 ट्रंप का बड़ा दावा: सात युद्धों को रोका विश्व शांति के लिए
🤝 रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकना सबसे मुश्किल रहा
🤝 ईरान के परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई से युद्ध टलने का दावा

Trump: “I Stopped 7 Wars: नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सात बड़े युद्धों को रोका, और ऐसा किसी और अमेरिकी नेता ने नहीं किया। ट्रंप ने इस पूरे क्रेडिट को अपनी “स्पष्ट और ठोस नीतियों” को दिया है।उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मैंने युद्ध नहीं किए, मैंने उन्हें रोका। मैंने सात संभावित जंगों को खत्म किया। विश्व शांति के लिए इससे बड़ा कोई योगदान नहीं हो सकता।” ट्रंप के मुताबिक, उनकी कूटनीतिक पहल ने कई देशों को टकराव की राह से मोड़ा।

चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप ने कहा, “रूस-यूक्रेन युद्ध” उन्हें शुरू में सबसे आसान लग रहा था, लेकिन वह सबसे कठिन निकला। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई बातचीत का ज़िक्र किया और कहा कि शांति के प्रयासों में चीन की भूमिका अहम हो सकती है।

यह भी पढ़े :नवलगढ़ के पूर्व विधायक नवरंग सिंह जाखड़ नहीं रहे, अंतिम विदाई आज

ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को अमेरिका की कार्रवाई में नष्ट कराया, लेकिन उसे कभी युद्ध नहीं माना। उनके मुताबिक, बी-2 बमवर्षकों से लेकर पनडुब्बियों से 30 बम दागे गए थे — और हर बम अपने लक्ष्य पर लगा। ट्रंप ने कहा कि अगर यह सब नहीं होता, तो शायद दुनिया एक बड़े युद्ध की आग में झुलस रही होती।संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने दो शब्दों में अपना एजेंडा बताया – “विश्व शांति”। उन्होंने दोहराया कि यही उनका मकसद था और रहेगा।