
जयपुर। बीएसएनएल की स्थापना 01 अक्टूबर 2000 को की गई थी । आज पूरे देश में बीएसएनएल के सभी कार्यालयों में बीएसएनएल स्थापना दिवस मनाया गया और आज इस कड़ी में जयपुर के एम.आई.रोड स्थित प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर कार्यालय के फैडरेशन हॉल में बीएसएनएल स्थापना दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर राजेश अग्रवाल ने की । वरिष्ठ महाप्रबंधक (एच आर एवं प्रशासन) अखलेश अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में पधारे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, डीएसए एवं बीएसएनएल परिजनों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल स्थापना दिवस पर आज बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल के मुख्य महप्रबंधक विक्रम मालवीय ने माननीय सांसद महोदया जयपुर शहर मंजू शर्मा से शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर प्रधान महप्रबंधक (सीएफए) दीपक गुप्ता, वरिष्ठ महप्रबंधक (एच आर एवं प्रशासन)अखलेश अग्रवाल भी उपस्थित थे। माननीय सांसद महोदया ने अपने संदेश में बीएसएनएल प्रशासन और बीएसएनएल के समस्तअधिकारियों और कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की 24 वर्षों की इस गरिमामयी यात्रा पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने बीएसएनएल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बीएसएनएल स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को और उनके परिजनों को बधाई दी तथा प्रोत्साहित किया।
आपने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि हमें अपने सम्माननीय उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवा देनी है हम उपभोक्ताओं की सेवा में सदैव तत्पर रहे है और आगे भी रहेंगे ये हमारी प्रतिबद्धता है।प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर राजेश अग्रवाल नेबीएसएनएल की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों का हौसला बढाया।महाप्रबंधक(मुख्यालय) निधि माथुर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीएसएनएल ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आज उपभोक्ताओं की सेवा में डोर टू डोर मोबाइल DSA वैन भी चलायी है जिसे हरी झंडी दिखाकर मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने शुरू की ।
बीएसएनएल स्थापना दिवस के उपलक्ष में बीएसएनएल ने कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की थी जिसमे बीएसएनएल के उन्नयन के लिए आयोजित सुझाव प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को तथा बीएसएनएल में अपनी बेहतरीन सेवा देने वाले डीएसए को मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने पुरस्कार ,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में बीएसएनएल की विकास यात्रा पर एक लघुचित्र का भी प्रदर्शन किया गया साथ ही, गीत संगीत और कविता पाठ का भी एक छोटा सा प्रोग्राम पेश किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान महाप्रबंधक (सीएफए) दीपक गुप्ता, महाप्रबंधक (सीएम) अशोक माहेश्वरी, महाप्रबंधक (सतर्कता) दिनेश कुमार गर्गमहाप्रबंधक (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) एल.एस.मीना,महाप्रबंधक (ईबी) उपेन्द्र बाकोलिया, महाप्रबंधक लोकेश गुप्ता ,महाप्रबंधक महेश मीना सहित बीएसएनएल के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। उप मण्डल अभियंता संदीप सैनी एवं डॉक्टर सीमा गुप्ताने समन्वित रूप से कार्यक्रम का सफल संचालन व संयोजन किया।