दूरसंचार मार्केट में बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल का बढ़ता नेटवर्क

बीएसएनएल
बीएसएनएल

बीएसएनएल की सिम सेल एवं पोर्ट-इन की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी

जलतेदीप, जयपुर। दूरसंचार के क्षेत्र में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल ने अपने अथक प्रयास कर उपभोक्ताओं की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी की है।
इस सम्बन्ध में बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में अन्य प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा टैरिफ में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की विश्वसनीय एवं किफायती सेवाओं की ओर बढ़ा है, इसके लिए हमारे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिन रात एक कर कड़ी मेहनत करके अधिकाधिक उपभोक्ताओं को सेवा से जोड़ा है ये हमारे लिए बड़े गर्व व ख़ुशी की बात है।

3.2 लाख सिम हुई सेल

उल्लेखनीय है कि राजस्थान परिमंडल में अभी जुलाई 2024 तक कुल सिम सेल 3.2 लाख हुई है जो बहुत ज़बरदस्त है इसी प्रकार जुलाई 2024 तक दूसरे ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट इन होने वाले उपभोक्ताओं की संख्या1.25 लाख है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। मैं अपने सभी सम्माननीय उपभोक्ताओं का स्वागत करता हूं।

बीएसएनएल अब दे रहा है 4जी सेवा

मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बीएसएनएल अब 4जी सेवा प्रदान कर रहा है इसके लिए 501 बीटीएस टावर लग चुके हैं भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर अधिकाधिक क्षेत्रों को 4जी सेवा से जोड़ा जाएगा। संजय कुमार ने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 2जी एवं 3जी सिम के स्थान पर 4जी सिम बिलकुल फ्री दे रहा है कृपया अपनी पुरानी सिम के स्थान पर नई 4जी सिम लेकर 4जी नेटवर्क का भरपूर लाभ उठाएं। 4जी सिम अपग्रेडेशन जांचने के लिए उपभोक्ता हमारी वेबसाइटwww.rajasthan.bsnl.co.in पर विजिट कर सकते हैं और“under my account”में 4जीसिम अपग्रेडेशन लिंक को क्लिक करअपने अपग्रेडेशन की जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने दी देशभर के वकीलों को राहत