बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर हाईकोर्ट में कल तक के लिए टली सुनवाई

अपील में कहा गया है कि मौजूदा हालात में बसपा विधायकों को नोटिस तामील कराना संभव नहीं

जयपुर। राजस्थान के सियासी घमासान के बीच बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा पार्टी ने एकलपीठ के अंतरिम आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी है। जिस पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी। इससे पहले बुधवार को सीजे इंद्रजीत महांति और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ में सुनवाई हुई। जिसमें विधायकों के कांग्रेस में विलय को रद्द करने की गुहार की गई है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में बसपा विधायकों को नोटिस तामील कराना संभव नहीं है। ऐसे में 30 जुलाई के आदेश को दी चुनौती।

गौरतलब है कि 30 जुलाई को हाईकोर्ट ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में विधानसभा स्पीकर, सचिव और 6 विधायकों को नोटिस भेजा था। जिनमें 11 अगस्त तक जवाब मांगा गया था। बसपा ने गुहार लगाई कि जब तक मामला कोर्ट में है। तब तक बसपा के विधायकों को फ्लोर टेस्ट में किसी भी पक्ष को वोट नहीं डालने दिया जाए।

विधायक भंवरलाल शर्मा मामले में महेश जोशी से 13 तक जवाब तलब

हाईकोर्ट ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बागी विधायक भंवरलाल द्वारा जांच एसओजी से लेकर एनआईए से कराने से जुड़े मामले में महेश जोशी से जवाब मांगा है। साथ ही भंवरलाल की चारों याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्द करते हुए मामले की सुनवाई 13 अगस्त को तय की है।

राज्यपाल को हटाने वाली याचिका सारहीन है, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कैबिनेट की ओर से मांग के बावजूद भी विधानसभा सत्र न बुलाए जाने से संबंधित दो पीआईएल को सारहीन मानते हुए खारिज कर दिया। सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश शांतनु पारीक व अन्य की पीआईएल पर दिया।

होटल में रुके विधायकों के वेतन रोकने पर कहा-सक्षम अफसर से मिलें

हाईकोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत और पायलट खेमे के होटलों में रुके हुए एमएलए के वेतन-भत्ते रोकने से संबंधित पीआईएल मंगलवार को यह कहते हुए निस्तारित कर दी कि प्रार्थी इस संबंध में सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन दें। यह आदेश विवेक सिंह जादौन की पीआईएल पर दिया गया।