बजट 2021 : सेंसेक्स 1,807 अंकों की बढ़त के साथ 48,092.99 पर करोबार कर रहा

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त हो गया है। इसमें कोई नए टैक्स स्लैब का ऐलान नहीं किया गया है। मोदी कार्यकाल का यह 9वां बजट रहा। बजट के दिन बीएसई का सेंसेक्स 1,807 अंकों की बढ़त के साथ 48,092.99 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 6.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,523.40 पर कारोबार कर रहा है। इसमें इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 11-11 प्रतिशत की बढ़त है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 497 अंकों की बढ़त के साथ 14,131.60 पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर 2,905 शेयरों मे कारोबार हो रहा है। 1,687 शेयरों में तेजी और 1,035 में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 189.85 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो शुक्रवार को 186.13 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले बाजार लगातार 6 सत्रों में गिरावट के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें-मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा, आम करदाता के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं