सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को ध्यान में रख बनाया बजट: अतुल भंसाली

अतुल भंसाली
अतुल भंसाली

जोधपुर को सुविधाएं देने के लिए जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी का जताया आभार

जलतेदीप, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी के जन उपयोगी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को ध्यान में रखते हुए 10 संकल्प के साथ बजट बनाया है। इस बजट से राजस्थान की जनता को विकास का लाभ मिलेगा।

माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीया उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि उनके द्वारा जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री से इस बजट में विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे जिन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट में प्रावधान किया।

अब लोगों को इलाज के लिए मिलेगी बेहतर सुविधाएं: अतुल भंसाली

इस बजट में जोधपुर के पर्यटन, जल व्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक विकास एवं खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो, इसी के अन्तर्गत शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया की जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल जो कि पश्चिमी राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वूपर्ण स्थान रखता है उसके विकास के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के कदम के अन्तर्गत स्पाईन इन्जरी सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापना का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हैल्थ इन्फ्रास्टकचर मिशन के अन्तर्गत आगामी 3 वर्षों में एमडीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के अलग-अलग ब्लॉक की स्थापना का प्रावधान रखा गया है। जिससे जनता को इलाज के लिए कई भटकना ना पड़े।

जोधपुर एवं पाली की पानी की समस्या हल होगी

इसी तरह जोधपुर पाली को पेयजल की आपूर्ति के लिए कैनाल सुदृढ़ीकरण एवं कैनाल के लिए 2480 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे जोधपुर एवं पाली की पानी की समस्या से स्थाई समाधान मिलेगा।

हैरीटेज संरक्षण एवं पर्यटन के लिए जोधपुर को मिलेगा विशेष पैकेज

पर्यटन की दृष्टि से जोधपुर शहर राजस्थान में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है विधायक अतुल भंसाली की मांग पर हैरिटेज एवं पर्यटन उद्योग के विकास के लिए एवं हैरीटेज संरक्षण के लिए राजस्थान में हैरीटेज संरक्षण एवं पर्यटन के लिए 5000 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है जिसमें जोधपुर को विशेष पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें जोधपुर शहर के हेरीटेज के संरक्षण वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए विभिन्न योजनाएं आगामी 2 वर्षों में पूरी की जाएगी।

जोधपुर में होगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स/कॉलेज की स्थापना

युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक एवं युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए जोधपुर शहर में 50 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स/कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे हर वर्ष सैकड़ो युवा खिलाड़ी अपना बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर जोधपुर का नाम रोशन करेंगे इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर ग्रीन एक्सप्रेस वे का सपना भी पूर्ण होगा साथ ही जोधपुर शहर में ट्रांसपोर्ट के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत 25 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे आमजन के आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

रिको औद्योगिक क्षेत्र को अन्यत्र शिफ्ट करने का प्रावधान

इसी प्रकार राजस्थान के सबसे बड़े चिकित्सालय एम्स के सामने स्थित रिको औद्योगिक क्षेत्र को अन्यत्र शिफ्ट करने का प्रावधान रखा गया है जिससे प्रदूषण मुक्त उपचार आमजन को मिल सके एवं औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए शहर के नजदीक स्थान पर शिफ्ट किया जा सके ताकि उद्योगपति अपने उद्योग को अधिक उत्पादन के साथ संचालित कर सके। शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए नीति निर्धारण का निर्णय लिया गया है जिसे एम्स को बड़ा लाभ होगा। जोधपुर की जनता लंबे समय से इस औद्योगिक क्षेत्र को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने की मांग कर रही थी। इस मांग को विशेष ध्यान देते हुए उक्त प्रावधान को प्रमुखता से लिया गया है। जिस चिंतन एवं मनन के साथ में विकसित राजस्थान का संकल्प लेते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प के सपने को पूरा करने के अन्तर्गत राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने एवं राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के कदम एवं विकसित राजस्थान का निर्माण की नींव डालने की अभूतपूर्व एवं सराहनीय कदम उठाया गया है।

बजट में अगले 5 वर्ष का रोड मैप

राजस्थान के इतिहास में पहली बार दूरगामी नीतियां बनाते हुए अगले 5 वर्ष का रोड मैप सरकार द्वारा इस बजट के माध्यम से जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। यह बजट समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो इसके बारे में गंभीरता से सोचते हुए सभी निर्णय लिए गए हैं। इस बहुजन सहयोगी राजस्थान के विकासशील बजट को प्रस्तुत करने के लिए जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें:8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा