विकसित भारत की संकल्पना को मजबूती देने वाला बजट : सीपी जोशी

सांसद सीपी जोशी
सांसद सीपी जोशी
  • प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए सीपी जोशी ने बजट की सराहना की

चित्तौड़गढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय बजट को एक ऐतिहासिक और सर्वस्पर्शी कदम बताते हुए इसे विकसित भारत की संकल्पना को मजबूत करने वाला करार दिया है। उन्होंने इस बजट को महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान और युवा वर्ग के उत्थान के लिए एक वरदान बताया। सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट हर क्षेत्र और वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए आयकर में छूट, बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट में बढ़ोतरी और महिलाओं के लिए नए अवसरों का जिक्र किया।

जोशी ने कहा, “यह बजट महिलाओं के लिए खास है, क्योंकि पहली बार महिला उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा, जिससे उनके लिए नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा, युवाओं के लिए स्टार्टअप के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड निर्धारित किया गया है।” इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अगले पांच सालों में मेडिकल शिक्षा में 75,000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी, 23 IITs में 6,500 सीटों का इजाफा होगा, और स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के केंद्र बनाए जाएंगे। कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए 3 लाख से 5 लाख रुपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाएगी और यूरिया फैक्ट्री लगाने की योजना भी शुरू की जाएगी।

जोशी ने एमएसएमई, शहरी स्ट्रीट वेंडर्स और गरीबों के लिए भी कई योजनाओं का स्वागत किया, जिसमें लोन गारंटी लिमिट बढ़ाना, पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़ाना, और शहरी क्षेत्र में गरीबों की आय बढ़ाने के लिए योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से टैक्स फ्री किया गया है और मेडिकल उपकरणों और कैंसर दवाओं की कीमतों में कमी आएगी। जोशी ने कहा, “यह बजट आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला और देश को मजबूत करने वाला बजट है, जो सभी वर्गों के उत्थान की दिशा में एक ठोस कदम है।”

Advertisement