बिल्डर-उपभोक्ता विश्वास का सेतु, राजस्थान में रियल एस्टेट का भविष्य उज्जवल : खर्रा

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा

जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज कहाकि रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) केवल एक नियामक संस्था नहीं है, बल्कि यह बिल्डरों और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास का एक महत्वपूर्ण सेतु है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नगरीय विकास के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की सराहना की। खर्रा जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रेरा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ‘राजस्थान रेरा- अब तक का सफर और भविष्य की तैयारी’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री खर्रा ने यूजर-फ्रेंडली राज रेरा 2.0 वेबसाइट का भी लोकार्पण किया। यह वेबसाइट रेरा के विभिन्न कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ दर्शाती है, जिससे उपभोक्ता अनुमोदित प्रोजेक्ट्स की लोकेशन, शिकायतों की स्थिति और नवीनतम निर्णयों को आसानी से देख सकते हैं।

रेरा की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेरा द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेरा प्रदेश में ग्रीन सर्टिफिकेशन और ग्रीन बिल्डिंग प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है, जिससे सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। गुप्ता ने पिछले आठ वर्षों में रेरा द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी साझा की।प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग वैभव गालरिया ने कहा कि रेरा अधिनियम घर खरीदारों के हितों की रक्षा करता है और राज्य सरकार नीतियों के निर्माण में रेरा के प्रावधानों को प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के नए बिल्डिंग बायलॉज में भी पर्यावरण अनुकूल निर्माण कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है। यह उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार राजस्थान रेरा द्वारा रेरा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रमोटर्स, रेरा अधिकारी, सरकारी कार्मिक, आर्किटेक्ट और डेवलपर्स सहित कई हितधारकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में आरइएटी सदस्य युधिष्ठिर शर्मा, रेरा सदस्य सुधीर कुमार शर्मा, रश्मि गुप्ता, जेडीए आयुक्त आनंदी, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा और रेरा पंजीयक आर. एस कुलहरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंत्री खर्रा ने विश्वास जताया कि रेरा प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा।