बलूचिस्तान के खुजदार में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 23 लोगों की मौत, 39 घायल

पाकिस्तान में एक सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुआ। यहां श्रद्धालुओं को ले जा रही बस गहरी खाई में गिरी। 18 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 ने अस्पताल में दम तोड़ा।

39 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर ने संकरे रास्ते पर तेजी से बस टर्न करने की कोशिश की, इसी दौरान वह स्टेयरिंग से कंट्रोल खो बैठा और बस खाई में जा गिरी।

पाकिस्तान में पिछले हफ्ते एक ट्रेन हादसा भी हुआ था। इसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह घटना खराब रेल ट्रैक की वजह से हुई थी।

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन में जी7 की मीटिंग शुरू, पीएम मोदी आज वर्चुअली जुड़ेंगे, चीन इसका हिस्सा नहीं