पेजर की तरह फट पड़ी बसें! इजरायल के अलग-अलग इलाकों में बड़ा आतंकी हमला

Buses burst like pagers! Major terrorist attack in different areas of Israel
Buses burst like pagers! Major terrorist attack in different areas of Israel

डेढ़ बरस पहले 7 अक्टूबर को जंग से पहले एक ऐसे ही आतंकी हमले ने इजरायल और हमास के बीच जोरदार युद्ध का आगाज किया था। आज एक और तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है। ऐसी तस्वीर इजरायल से सामने आई है जहां एक ही वक्त पर एक के बाद एक बसों में जोरदार धमाका हो गया। इजरायल के तेल अवीव शहर में एक के बाद एक बसों में धमाका हुआ है। दो और बस इन धमाकों की चपेट में आते उससे पहले ही इजरायल प्रशासन ने इसके खिलाफ एक्शन लिया। इजरायली पुलिस ने दो अन्य बसों में लगे विस्फोट को भी निष्क्रिय कर दिया।

ये धमाके बिल्कुल वैसे थे। जैसे लेबनान में पेजर धमाके हुए थे। लेबनान में भी एख के बाद एक धमाके हो रहे थे। लोगों के पास मौजूद पेजर अचानक फटने लगे थे। ठीक इसी तरह इजरायल के तेल अवीव शहर में अलग अलग स्थानों पर मौजूद बस अचानक फटने लगी। इन बसों में बम को कैसे लगाया गया? इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने चैनल 13 टीवी को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। इज़रायली पुलिस ने कहा कि पांचों बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे, और कहा कि बम दस्ते बिना फटे बमों को निष्क्रिय कर रहे थे। शहर की मेयर त्ज़विका ब्रॉट ने कहा कि यह एक चमत्कार है कि किसी को चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि बसें अपना रूट पूरा करने के बाद खड़ी कर दी गई हैं। बस कंपनी के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने तुरंत सभी बस चालकों को रुकने और गहन निरीक्षण करने का आदेश दिया। ओफिर कर्नी ने कहा, एक बार जब उन्हें सुरक्षित पाया गया तो उन्होंने अपना मार्ग फिर से शुरू कर दिया।