जयपुर: ग्रामीण विकास के उद्देश्य से जमनालाल कनिराम बजाज ट्रस्ट, बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र (VYK) के सहयोग से ‘ध्येय – ग्रामीण विकास स्वर्णिम भारत’ कार्यक्रम का सातवां संस्करण सीकर में शुरू हुआ। इस कार्यशाला में 16 राज्यों के 100 गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि भावना शर्मा (एडीएम सीकर) के साथ उदय शंकर सिंह (सीईओ, विश्व युवक केंद्र), हरिभाई मोरी (सीएसआर अध्यक्ष, बजाज समूह) और अपूर्व नयन बजाज (ट्रस्टी, बजाज फाउंडेशन) ने ग्रामीण विकास पर अपने विचार साझा किए।
पहले दिन, बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र की ग्रामीण हस्तक्षेप योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान, फसल विविधीकरण और बागवानी विकास की सफल कहानियों को भी साझा किया गया। किसानों, युवा क्लबों और शिक्षकों ने अपने अनुभव बताए, जिससे सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा मिला।
बजाज फाउंडेशन के ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज ने ‘ध्येय’ को सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ज्ञान और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के तहत सीकर में 1000 से अधिक गांवों के सशक्तिकरण के लिए काम किया गया है।
‘ध्येय’ कार्यक्रम, जल संरक्षण, कृषि, आजीविका और शिक्षा के क्षेत्रों में सतत विकास के लिए मार्गदर्शन कर रहा है और देश भर के ग्रामीण नेताओं को सफल मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।