- फ्लिपकार्ट ने पेट्रोल व इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रेंज शुरू की
- बिग बिलियन डेज में रॉयल इनफील्ड और प्रीमियम बाइक्स की लॉन्चिंग
- ग्राहकों के लिए भरोसा, किफायत और डिजिटल-फर्स्ट अनुभव
Flipkart expands digital-first two-wheeler : भारत के ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की खरीद को पूरी तरह डिजिटल और आसान बनाने का बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल द बिग बिलियन डेज 2025 से पहले पेट्रोल और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बड़ी रेंज पेश की है।
फ्लिपकार्ट का कहना है कि अब ग्राहक किफायत, भरोसा और 24 घंटे सपोर्ट के साथ अपनी पसंद का स्कूटर या बाइक चुन सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर हीरो, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, ओला, एम्पियर, एथर, विडा, चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे ब्रांड्स उपलब्ध होंगे। इस बार की खास बात यह है कि रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल की भी लॉन्चिंग होगी। इसके अलावा जावा यजदी, केटीएम और ट्रियम्फ जैसी प्रीमियम बाइक्स भी ग्राहकों को मिलेंगी।
यह भी पढ़े : डॉलर से आगे बढ़े भारत! आरबीआई ने कहा – दूसरी विदेशी मुद्राओं में भी हो कारोबार
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स सुजीत अगाशे ने कहा कि, “एक दोपहिया वाहन खरीदना उपभोक्ताओं के लिए बड़ा निर्णय होता है और डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहूलियत व पारदर्शिता के कारण ग्राहक तेजी से ऑनलाइन विकल्प चुन रहे हैं। पिछले एक साल में फ्लिपकार्ट पर टू-व्हीलर्स की मांग तीन गुना बढ़ी है। इस बार हम प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर फाइनेंसिंग तक का अनुभव और सरल बना रहे हैं।”
इस पहल के साथ फ्लिपकार्ट ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर टू-व्हीलर्स की खरीद एक नया ट्रेंड बनेगी।