गुरुग्राम– भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसका मकसद भारत के दूरदराज के क्षेत्रों से युवा इनोवेटर्स को सशक्त बनाना और सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो के माध्यम से देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करना है।
नई दिल्ली में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी सैमसंग के प्रमुख नवाचार कार्यक्रम ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ और स्टार्टअप इंडिया के मजबूत राष्ट्रीय इकोसिस्टम — जिसमें इन्क्यूबेशन, मार्गदर्शन और नीतिगत सहयोग शामिल है — को एक मंच पर लाती है। इसका उद्देश्य खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों से उभरती प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें जरूरी ढांचा, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, बाज़ार से जुड़ाव और फंडिंग के अवसर प्रदान करके आगे बढ़ाना है।
सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट एस. पी. चुन ने कहा, “सैमसंग में हमारा मानना है कि जब युवाओं को सही मंच और सहयोग मिलता है, तो नए-नए विचार उभरते हैं। स्टार्टअप इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ की सोच और स्टार्टअप इंडिया के व्यापक नेटवर्क को एक साथ लाकर हम देश के दूर-दराज के इलाकों से युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और उन्हें आने वाले समय के समस्या समाधानकर्ता बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। यह साझेदारी स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों से जुड़ी हुई है और देश में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत पहल है।”
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, भारत सरकार के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “नवाचार विकास की कुंजी है। यह नई संभावनाएं खोलता है, प्रगति को बढ़ावा देता है और बेहतर भविष्य के लिए समाधान देता है। युवाओं को सशक्त करना भारत की तरक्की की कहानी का मुख्य हिस्सा है। स्टार्टअप इंडिया और सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो की साझेदारी के जरिए हम एक ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहां सभी को नवाचार करने का मौका मिले। यह साझेदारी टियर 2 और टियर 3 शहरों के युवाओं को नए विचार लाने और नए-नए आविष्कार करने के लिए प्रेरित करेगी, साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के साथ भी जुड़ी है। हमें खुशी है कि सैमसंग पूरे देश में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा दे रहा है।”