HDFC बैंक ने लॉन्च किया ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2025’, देगा 10,000 से ज़्यादा ऑफर

HDFC बैंक
HDFC बैंक

मुंबई: भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, HDFC बैंक ने अपने सालाना शॉपिंग अभियान ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2025’ की शुरुआत की घोषणा कर दी है। इस अभियान के तहत बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, लोन, PayZapp और EasyEMI जैसे उत्पादों पर 10,000 से ज़्यादा आकर्षक ऑफर देगा। इन ऑफर्स से ग्राहक त्योहारी सीज़न में खरीदारी पर बड़ी बचत कर सकेंगे।

HDFC बैंक के कंट्री हेड – पेमेंट्स, पराग राव ने बताया कि फेस्टिव ट्रीट्स का मकसद ग्राहकों को त्योहारों की खुशियों में स्मार्ट तरीके से खर्च करने का मौका देना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्राहकों को वास्तविक मूल्य प्रदान करेगा, जिससे वे अपने खर्चों को मैनेज करते हुए जश्न मना पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के ऑफर से देश में उपभोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।

वहीं, HDFC बैंक के ग्रुप हेड और सीएमओ, रवि संथानम ने कहा कि ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ एक बहु-वर्षीय पहल है, जो ग्राहकों के लिए खास मौकों पर बचत का एक जरिया है। बैंक ने इस साल ओणम से लेकर दिवाली तक, अलग-अलग चरणों में ये ऑफर पेश करने की योजना बनाई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ये ऑफर न केवल आकर्षक हों, बल्कि स्थानीय त्योहारों और समुदायों के लिए भी प्रासंगिक हों।

इन ऑफर्स में ग्राहकों को विभिन्न उत्पादों पर छूट मिलेगी। ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और EasyEMI से खरीदारी करके ₹50,000 तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, LG और Google Pixel जैसे बड़े ब्रांडों के साथ भी साझेदारी की गई है, जहाँ ग्राहकों को LG उत्पादों पर ₹50,000 तक और Google Pixel पर ₹10,000 तक का कैशबैक मिल सकता है। ये सभी ऑफर गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान पूरे भारत में उपलब्ध होंगे।