अजमेर: आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड, जो भारत की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, अब राजस्थान में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी ने अजमेर में अपनी नई शाखा शुरू की है। ये कदम छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) में सस्ते और आसान हाउसिंग लोन देने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।
इस ब्रांच का उद्घाटन आईआईएफएल होम फाइनेंस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। इसमें हरेंद्र कुमार शर्मा (ज़ोनल सेल्स मैनेजर), उमेश कुमार मुंद्रा (ज़ोनल क्रेडिट मैनेजर), जयंत कायथ (रीजनल टेक्निकल मैनेजर), सुमित भाटिया (रीजनल सेल्स मैनेजर), और जुगराज सिंह (क्लस्टर बिजनेस हेड) शामिल होंगे। इससे पता चलता है कि अजमेर कंपनी के विकास के लिए कितना अहम है।
लॉन्च के मौके पर हरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, “अजमेर एक नया और बढ़ता हुआ बाजार है, जहां सस्ते घरों की अच्छी मांग है। नई ब्रांच के साथ हमारा मकसद है कि पहली बार घर खरीदने वालों को आसानी से होम लोन मिल सके। हमारी टेक्नोलॉजी, पारदर्शिता और ग्राहक को पहले रखने वाला नजरिया ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (लो इनकम ग्रुप) के लोगों को तेज और भरोसेमंद सर्विस देगा।”
मार्च 2025 तक आईआईएफएल होम फाइनेंस की पूरे भारत में 376 ब्रांच हैं और 3.08 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। राजस्थान में कंपनी की 37 ब्रांच हैं, जो 21,000 से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस देती हैं। अजमेर की नई शाखा से स्थानीय लोगों को घर खरीदने में ज्यादा मदद मिलेगी।
आईआईएफएल होम फाइनेंस कम आय वाले परिवारों को सहायता करने के लिए जानी जाती है। कम कागजी कारवाई, घर पर सर्विस, और व्यक्तिगत सहायता के साथ, कंपनी अजमेर जैसे छोटे शहरों में ऋण की कमी को पूरा कर रही है।