UPI के जरिये भारत बना त्वरित भुगतान में वैश्विक अग्रणी, जून में 24 लाख करोड़ का लेनदेन: IMF

UPI
UPI

नई दिल्ली। भारत अब त्वरित भुगतान (इंस्टैंट पेमेंट) के क्षेत्र में दुनिया का ग्लोबल लीडर बन गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, केवल जून 2025 में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से 24.03 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है। यह लेनदेन 18.39 अरब ट्रांजैक्शनों के जरिये संपन्न हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जून में यूपीआई लेनदेन की संख्या में 32% की बढ़ोतरी हुई है। 2024 के जून में यह आंकड़ा 13.88 अरब था।

IMF ने बताया कि भारत में किए जा रहे सभी डिजिटल लेनदेन में 85% हिस्सेदारी UPI की है, जबकि दुनिया के सभी रीयल टाइम डिजिटल पेमेंट में भारत की हिस्सेदारी 50% तक पहुंच गई है।

UPI बना दुनिया का सबसे बड़ा भुगतान प्लेटफॉर्म

UPI
UPI

रिपोर्ट में बताया गया कि UPI प्रतिदिन 64 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन को संभाल रहा है, जो विज़ा जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से भी ज्यादा है।

सिर्फ नौ साल में लॉन्च होने के बाद UPI ने यह कीर्तिमान हासिल किया है। वर्तमान में यह प्रणाली 49.1 करोड़ उपभोक्ताओं और 6.5 करोड़ व्यापारियों को सेवाएं दे रही है और देशभर के 675 बैंकों को एकसाथ जोड़ रही है।

ग्लोबल विस्तार और भारत की डिजिटल रणनीति

UPI का उपयोग अब UAE, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में भी किया जा रहा है। खास बात यह है कि फ्रांस में UPI की शुरुआत यूरोप में इसके प्रवेश का प्रतीक मानी जा रही है, जिससे भारतीय पर्यटक और प्रवासी सुविधाजनक रूप से भुगतान कर सकें।

भारत, ब्रिक्स देशों में भी UPI को एक साझा भुगतान मानक के रूप में अपनाने की वकालत कर रहा है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है, तो यह सीमा-पार भुगतान को तेज, सस्ता और सुरक्षित बना देगा।

डिजिटल समावेशन में क्रांति

IMF की रिपोर्ट में UPI की सफलता को भारत के मजबूत डिजिटल आधारभूत ढांचे और समावेशी विकास नीति का परिणाम बताया गया है। ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों तक डिजिटल सेवाएं पहुँचाकर UPI ने वित्तीय समावेशन को नई ऊंचाइयां दी हैं।

एनपीसीआई की दूरदृष्टि का परिणाम

2016 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया UPI, आज केवल एक भुगतान प्रणाली नहीं, बल्कि एक ग्लोबल डिजिटल स्टैंडर्ड बन चुका है। इसकी सरलता, रफ्तार और सुरक्षा ने इसे आम जनता से लेकर व्यापारिक संस्थानों तक सभी के लिए पसंदीदा विकल्प बना दिया है।

यह भी पढ़े : वार्ड 63 में पीताम्बर नगर समिति की तीसरी कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन, पार्षद ने औषधीय पौधों से किया शिवभक्तों का स्वागत