- आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि पर पोर्टल क्रेश
- करदाताओं को फाइलिंग में भारी दिक्कत
- सरकार से डेडलाइन बढ़ाने की मांग
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख पर पोर्टल क्रेश होने से लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। करदाताओं ने शिकायत की कि वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही थी और लॉगइन करने में भी दिक्कत आई।
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की और सरकार से डेडलाइन बढ़ाने की मांग की। अचानक पोर्टल ठप होने की वजह से लोग न तो नए रिटर्न फाइल कर पा रहे थे और न ही पहले से तैयार डाटा अपलोड कर पा रहे थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी से करदाताओं पर दबाव बढ़ता है और इसे रोकने के लिए मजबूत सिस्टम की जरूरत है।