-
टीवी को बनाएं स्मार्ट पीसी, बिना खास हार्डवेयर के
-
मंथली प्लान 400 रुपए से शुरू, एक माह फ्री ट्रायल
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने ‘जियो-पीसी’ लॉन्च किया है — एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म, जो टीवी स्क्रीन को हाईएंड पर्सनल कंप्यूटर में बदल देता है। यह सेवा जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए यूजर्स को एक माह का फ्री ट्रायल मिलेगा। जियो-पीसी देश का पहला पे-एज़-यू-गो क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल है, जिसमें न लॉक-इन पीरियड है, न मेंटेनेंस खर्च और न ही महंगे हार्डवेयर की जरूरत। सिर्फ कीबोर्ड और माउस जोड़ें, ऐप खोलें और कंप्यूटिंग शुरू करें।
कंपनी के अनुसार, जियो-पीसी में 8जीबी रेम, 512जीबी क्लाउड स्टोरेज, और सभी प्रमुख एआई टूल्स व एप्लिकेशन्स शामिल हैं। यह सामान्य कार्यों के साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग भी संभाल सकता है। इसकी तुलना में ऐसे पीसी की बाजार कीमत 50,000 रुपए से अधिक होती है, जबकि जियो-पीसी का प्लान 400 रुपए माह से शुरू होता है। एडोब एक्सप्रेस जैसे पॉपुलर डिज़ाइन टूल्स तक फ्री एक्सेस भी मिलेगा। जियो-पीसी नेटवर्क-स्तरीय साइबर सुरक्षा देता है और सभी डेटा को सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज में स्टोर करता है।
यह भी पढ़ें ; महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह आयोजित