एलआईसी ने आर दोरईस्वामी को नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

आर दोरईस्वामी
आर दोरईस्वामी

मुंबई। सरकारी निर्देश के बाद, आर दोरईस्वामी ने 14 जुलाई से आधिकारिक तौर पर एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। दोरईस्वामी ने एलआईसी में परिचालन, विपणन, प्रौद्योगिकी और शैक्षणिक कार्यों में 38 वर्षों से अधिक समय बिताया है। उनके वरिष्ठ पदों में दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर विकास) और क्षेत्रीय प्रबंधक (पेंशन एवं समूह योजनाएँ) आदि शामिल हैं। उन्होंने कोट्टायम प्रभाग में वरिष्ठ प्रभागीय प्रबंधक और चेन्नई-I, तंजावुर और पुणे में विपणन प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है। शैक्षणिक रूप से, दोरईस्वामी ने राष्ट्रीय बीमा अकादमी, पुणे में शोध सहयोगी के रूप में सूक्ष्म बीमा, बीमा कानून और स्नातकोत्तर कार्यक्रम डिज़ाइन से संबंधित परियोजनाओं पर काम करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे मदुरै कामराज विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक, भारतीय बीमा संस्थान के फेलो सदस्य और भारतीय एक्चुअरीज संस्थान के छात्र सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें ; प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र भेजकर चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में हो रहे प्रगति कार्य की सराहना की