मुंबई। भारत की प्रमुख ज्वेलरी चेन मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन के बर्मिंघम और साउथॉल में दो नए शोरुम का उद्घाटन किया है। बर्मिंघम स्थित शोरूम 5,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है और यह ब्रिटेन में ब्रांड का सबसे बड़ा स्टोर है। इस अवसर पर लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार और मलाबार की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान ने शोरूम का उद्घाटन किया।
करीना कपूर खान ने कहा कि मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स उनके लिए एक परिवार की तरह है और उनका कंपनी के साथ लंबा रिश्ता रहा है।
मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने इस अवसर पर कहा, “ब्रिटेन के अधिकारी दक्षिण एशियाई व्यवसायों को पूरी मदद और सह्योग प्रदान कर रहे हैं। हमारे पहले से ब्रिटेन में चार शोरूम हैं और भविष्य में और शोरुम खोलने की योजना है। इससे ब्रिटेन में ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत होगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारी पसंदीदा स्थिति और बढ़ेगी।”
नए शोरूम में 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने, हीरे और कीमती पत्थरों के 30,000 से अधिक डिज़ाइनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसमें शादी के लिए खास ब्राइडल कलेक्शन भी शामिल है और ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक ज्वेलरी को कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
ब्रिटेन में विस्तार के तहत कंपनी मैनचेस्टर में नया शोरूम और लंदन में तीसरा शोरूम खोलने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी आयरलैंड और फ्रांस में भी जल्द अपने संचालन की शुरुआत करेगी। वर्तमान में मलाबार के 13 देशों में 400 से ज्यादा शोरूम हैं। कंपनी अपने कुल मुनाफे का 5 प्रतिशत सामाजिक सेवाओं पर खर्च करती है।
यह भी पढ़े : भारत इटली में तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहा