शेयर बाजार में तूफानी वापसी: सेंसेक्स-निफ्टी ने उड़ाए निवेशकों के होश

एक दिन की सुस्ती के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार वापसी देखने को मिली। ग्लोबल संकेतों और रुपये की मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंची छलांग लगाई। इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 2.91 लाख करोड़ रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ। रियल्टी और ऑटो सेक्टर में खासतौर पर खरीदारी देखी गई।

stock exchange
Image Source: Via ddnews.gov.in

Share Market:  शेयर बाजार में आज की तेजी ने निवेशकों के चेहरे खिला दिए। एक दिन पहले जो बाजार मंदी की चपेट में था, वहां आज रौनक लौट आई। कारोबार की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही, लेकिन धीरे-धीरे बाजार ने रफ्तार पकड़ी और दिन खत्म होते-होते सेंसेक्स करीब 595 अंकों की तेजी के साथ 82,380.69 पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी भी 169.90 अंकों की मजबूती के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ। शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन तेजी ने दिनभर अपना दबदबा कायम रखा। बाजार को ग्लोबल संकेतों, अमेरिकी ट्रेड डील की उम्मीद और रुपये की मजबूती से जबरदस्त सपोर्ट मिला।

यह भी पढ़ें:
लौकी से बनाएं कुछ मीठा और मजेदार – खा के कहेंगे वाह हलवा!

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 462.96 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि कल की तुलना में 2.91 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। यानी निवेशकों को सिर्फ एक दिन में मोटा फायदा हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी बाजार की इस तेजी में पूरा साथ दिया।

दिनभर के कारोबार में रियल्टी, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक्स चमकते रहे। वहीं आईटी, बैंकिंग, फार्मा और मेटल जैसे सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, एफएमसीजी सेक्टर थोड़ा दबाव में नजर आया और उसमें बिकवाली हावी रही।

बीएसई पर आज 4,309 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 2,508 शेयरों में तेजी और 1,606 में गिरावट रही। एनएसई की बात करें तो 2,777 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें 1,787 ने लाभ कमाया। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

दिग्गज कंपनियों की बात करें तो कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, मारुति, एमएंडएम और भारती एयरटेल ने आज टॉप गेनर्स में जगह बनाई। दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस और एशियन पेंट्स जैसी कंपनियां नुकसान में रहीं।

कारोबार के अंतिम समय में कुछ मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली, लेकिन इसका असर बाजार की मजबूती पर खास नहीं पड़ा। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ग्लोबल ट्रेंड ऐसे ही पॉजिटिव बने रहे, तो आने वाले दिनों में बाजार नई ऊंचाई छू सकता है।