
नई दिल्ली : मैरियट बोनवॉय, मैरियट इंटरनेशनल के पुरस्कार विजेता ट्रैवेल प्लेटफॉर्म, और फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन्स, देश के सबसे पुरस्कृत और इनक्लूजि़व लॉयल्टी प्रोग्राम, ने भारत में पहली बार ड्युअल लॉयल्टी प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह साझेदारी मैरियट बोनवॉय के वैश्विक रिवॉर्ड इकोसिस्टम और फ्लिपकार्ट के मल्टी-ब्रांड रिवार्ड्स प्रोग्राम, सुपरकॉइन्स जोकि फ्लिपकार्ट प्लस लॉयल्टी स्कीम का मुख्य हिस्सा है, को एक साथ जोड़ती है। इससे सदस्य आसानी से ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं, उन्हें स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और तेजी से शानदार पुरस्कार पा सकते हैं।
“आपका कार्ट आपको बेहतरीन जगहों पर ले जाता है” की अवधारणा पर आधारित, यह भारत में अपनी तरह का पहला सहयोग है जो लाखों सदस्यों को फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन्स और मैरियट बोनवॉय पॉइंट्स को आसानी से अर्न करने और स्वैप करने की सुविधा देता है। इससे रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर मुफ्त ठहरने, सुइट अपग्रेड और दुनिया भर में यादगार छुट्टियां मनाने तक के रिवार्ड मिलते हैं।
मैरियट बोनवॉय और फ्लिपकार्ट की यह खास साझेदारी भारत के उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी, पॉइंट्स कमाने और यात्रा करने का अनुभव पहले से कहीं आसान और बेहतर बना देगी। इस साझेदारी के साथ रोज़मर्रा की शॉपिंग अब यादगार अनुभव में बदलेगी। दोनों अकाउंट्स को जोड़ने पर सदस्य मैरियट बोनवॉय के खास फ़ायदे उठा सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर पॉइंट्स कमा सकते हैं और क्लियरट्रिप व फ्लिपकार्ट ट्रैवल पर शानदार डील्स पा सकते हैं।
जॉन टूमी, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, एशिया पैसिफिक (चीन को छोड़कर), मैरियट इंटरनेशनल ने कहा, “यह साझेदारी भारत में हमारे मैरियट बोनवॉय सदस्यों के लिए और अधिक फायदे लाने का एक रोमांचक कदम है। फ्लिपकार्ट जैसे लोकप्रिय ब्रांड के साथ मिलकर, हम लाखों लोगों के लिए यात्रा और रोजमर्रा के रिवार्ड्स को आसान बना रहे हैं। भारत में 40 से ज्यादा शहरों में हमारे 159 होटलों के साथ, हम अपने वैश्विक ट्रैवेल प्रोग्राम को फ्लिपकार्ट यूजर्स के करीब लाने के लिए उत्साहित हैं। इससे उन्हें हमारे खास फायदे और अनोखे मैरियट बोनवॉय मोमेंट अनुभव आसानी से मिल सकेंगे। आने वाले महीनों में, हम इस साझेदारी को विदेशी स्थानों और दुनिया भर में हमारे होटलों तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, ताकि हमारे सदस्यों की यात्रा और भी शानदार हो।”
यह भी पढ़े :उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद