नई दिल्ली। एसएलबीसी -दिल्ली ने 03.09.2025 को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग में एक वित्तीय समावेश योजना संतृप्तीकरण कैंपका आयोजन किया। इस मेगा कैंप की अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक डी. सुरेंद्रन ने की जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास, महाप्रबंधक और एसएलबीसी-दिल्ली के संयोजक राजेश कुमार, वित्तीय सेवा विभाग की उप सचिव सु गरिमा कपूर, आईएसएस, उत्तर-पश्चिमी जिले की ज़िलाधिकारी सु सौम्या सौरभ, आईएएस, नाबार्ड के महाप्रबंधक नबीन कुमार रॉय और एसएलबीसी-दिल्ली के उप महाप्रबंधक मुकेश सेठी ने भाग लिया।
इस कैंप में 400 से ज़्यादा प्रतिभागियों, एसएचजी, एनजीओ, ज़िला प्रशासन के अधिकारियों, सदस्य बैंकों और एलडीएम, राज्य सरकार के अधिकारियों, पीएफआरडीए, नाबार्ड और वित्तीय सेवा विभाग ने भाग लिया।मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने PMJJBY,PMSBYऔर APYके विभिन्न पहलुओं, री-केवाईसी, खातों में नामांकन के महत्व, डिजिटल धोखाधड़ीआदि पर जोर दिया। इस सत्र में, पीएफआरडीए के सहायक महाप्रबंधक, रूबी भावसागर ने अटल पेंशन योजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों ने सदस्य बैंकों के स्टालों का दौरा किया और विभिन्नसामाजिक सुरक्षा योजनाओंमें रुचि दिखाई। गणमान्य व्यक्तियों ने बीमा दावों के निपटारे में पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के नामांकित व्यक्तियों को चेक प्रदान किया।
विभिन्न हितधारकों ने शिविर में किए गए प्रयासों और प्रतिभागियों की व्यापक उपस्थिति की सराहना की। एसएलबीसी-दिल्ली, दिल्ली के 11 ज़िलों के एलडीएम के समन्वय से शिविरों के आयोजन में सबसे आगे है।