धारीवाल कॉर्प लिमिटेड को मिल चुका है एनएसआईसी/सीआरआईएसईएल का बेस्ट परफोरमेंस अवार्ड
जलतेदीप, जयपुर। जोधपुर से अपने सफर की शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली कंपनी धारीवाल कॉर्प लिमिटेड 12 से अधिक देशों से वैक्स का आयात कर उसका प्रोसेस कर वेजिटेबल वैक्स तैयार करती है और देश-विदेश में उसकी सप्लाई करती है। यह वैक्स मुख्य रूप से फूड इंडस्ट्री में काम आता है। भारत की वैक्स श्रेणी में कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। वर्ष 23-24 में पेट्रोसिल वैक्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वैक्स आयात में नम्बर वन है। कंपनी को वर्ष 23-24 में 36,800 मीट्रिक टन वैक्स की सप्लाई करने के लिए एनएसआईसी/सीआरआईएसईएल का बेस्ट परफोरमेंस का अवार्ड दिया गया है।
एग्रो फूड इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही धारीवाल कॉर्प लिमिटेड
कंपनी अब एग्रो फूड इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी आर्गेनिक बेस जीरा तैयार कर उसका निर्यात करेगी। इसके लिए कंपनी जोधपुर के तलावड़ा सालावास यूनिट-3 में देश का नम्बर वन प्लांट लगाने जा रही है। जापान से आयात किया गया यह प्लांट पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक कंप्यूटराइज्ड प्लांट है।
कंपनी का वैक्स सेक्टर कारोबार
कंपनी के सीएमडी मनीष धारीवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी धारीवाल ने बताया कि उनकी कंपनी वैक्स के सेक्टर में मुख्य रूप से पैराफिन वैक्स, माइक्रो वैक्स, स्लैक वैक्स, माइक्रोक्रिस्टलाइन वैक्स, सेमी रिफाइंड पैराफिन वैक्स, येलो बीज वैक्स, हाइड्रोकार्बन वैक्स, मोंटन वैक्स, रिड्यूज वैक्स, पॉम वैक्स, बीएन माइक्रो वैक्स, हाइड्रोजनीकृत वैक्स, पीई वैक्स और सोया वैक्स का आयात करने के साथ-साथ प्रोसेसिंग स्तर में वृहद स्तर पर कार्य करती है। इसके अलावा हमारी कंपनी रबर प्रोसेस ऑयल, लाइट लिक्विड पैराफिन जैसे इंड्रस्ट्रीयल केमिकल्स का भी कारोबार करती है।
जल्द ही आने वाला है आईपीओ
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप धारीवाल ने बताया कि कंपनी के जोधपुर और सिरोही सहित देश में आठ स्थानों पर वेयर हाउस हैं। इसके अलावा जोधपुर, अहमदाबाद और भिवंडी में प्रोसेसिंग यूनिट हैं। कंपनी ने वर्ष 2०२३-२४ में 250 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 6 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट अर्जित किया है। कंपनी का एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर जल्द ही आईपीओ आने वाला है।
कई अवार्ड किए अपने नाम
धारीवाल कॉर्प लिमिटेड के सीएमडी मनीष धारीवाल को राष्ट्रीय उद्योग रत्न/ यूथ आइकॉन और समाज रत्न से भी सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें:माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी एनवीडिया