फ्लिपकार्ट की ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ सेल में दिखेंगे 1.4 लाख से अधिक उत्पाद

फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट

नई दिल्ली : भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज अपने महत्वाकांक्षी सेल इवेंट ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ के 10वें संस्करण का एलान किया। सेल का आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2025 को होगा। यह फ्लिपकार्ट समर्थ पहल का हिस्सा है। इस छमाही सेल इवेंट में भारत की सांस्कृतिक विरासत को सामने लाया जाएगा और देशभर से बुनकरों, कारीगरों एवं उद्यमियों के हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। सेल के इस संस्करण में 2,200 से ज्यादा कारीगरों द्वारा बनाए गए 1.4 लाख से ज्यादा अनूठे हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें वरली, पटचित्र, मधुबनी, पिचवई, टेराकोटा और विभिन्न स्थानीय वुडन क्राफ्ट एवं पेंटिंग के रूप में पारंपरिक कलाएं शामिल हैं।

क्राफ्टेड बाय भारत
क्राफ्टेड बाय भारत

क्राफ्टेड बाय भारत के 10वें संस्करण के बारे में फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं और इस अवसर पर भारत की आत्मा को परिभाषित करने वाली हजारों शिल्प परंपराओं व आवाजों को एक मंच प्रदान करने का हमें गर्व है। क्राफ्टेड बाय भारत देश के कारीगरों, बुनकरों व छोटे उद्यमियों को राष्ट्रव्यापी डिजिटल मार्केटप्लेस तक पहुंच प्रदान करते हुए सशक्त बनाने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस पहल से न केवल वंचित समुदायों के लिए आर्थिक अवसर निर्मित होते हैं, बल्कि इससे ई-कॉमर्स की मदद से भारत की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने में भी मदद मिलती है। फ्लिपकार्ट समर्थ के माध्यम से हम लगातार वंचित समुदायों को डिजिटल इकोनॉमी में आगे बढ़ने में सक्षम बनाते हुए उन्हें सशक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ रहे हैं।’

यह भी पढ़े :जयपुर के अस्पतालों में कतारों से मिलेगी मुक्ति: ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा शुरू