फोनपे ने लॉन्च किया डिजिटल ‘उद्यम असिस्ट रजिस्ट्रेशन’, सूक्ष्म उद्यमों के लिए सिडबी से मिलाया हाथ

फोनपे
फोनपे

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की मुख्य महाप्रबंधक वाई.एम. कुमारी की उपस्थिति में अपने ‘उद्यम असिस्ट प्रोग्राम’ (UAP) के तहत डिजिटल-फर्स्ट उद्यम रजिस्ट्रेशन की घोषणा की है।

इस पहल के साथ, फोनपे ऐसी पहली फिनटेक कंपनी बन गई है जो अपने व्यापारियों को सीधे तौर पर एंड-टू-एंड डिजिटल समाधान प्रदान कर रही है, जो पारंपरिक सर्टिफिकेट प्रक्रिया से अलग है। इसका उद्देश्य असंगठित छोटे व्यापारियों को औपचारिक पहचान दिलाना है ताकि वे सरकारी योजनाओं, टैक्स लाभ, और डिजिटल वित्तीय सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सकें।

फोनपे
फोनपे

इस मौके पर, फोनपे ने सिडबी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए, जिसके तहत छोटे व्यापारियों को उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम ज्यादा से ज्यादा असंगठित सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाने में मदद करेगा।

हेमंत गाला, सीईओ, फोनपे लेंडिंग ने इस पहल को “डिजिटल इंडिया और देशभर के लाखों छोटे उद्यमियों के लिए ऐतिहासिक” बताया। वहीं, सिडबी की वाई.एम. कुमारी ने कहा कि उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म ने अब तक 2.75 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों को औपचारिक बनाने में मदद की है और यह पहल इस प्रक्रिया को और तेज करेगी।

यह भी पढ़े :जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीती ‘गोल्डन रेड’, अब होम लेग में जीत की लय के साथ उतरेंगे