अमेरिका जाएंगे पीयूष गोयल, व्यापार समझौते पर होगी ‘बड़ी बात’

पीयूष गोयल
image source : via Google

✅ भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अहम वार्ता
✅ 22 सितंबर को पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे
✅ एच-1बी वीजा फीस बढ़ोतरी के बीच दौरा हो रहा है अहम

Piyush Goyal Heads to US for Crucial: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 सितंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरे का मकसद भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत को आगे बढ़ाना है। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

गोयल के साथ एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरे पर जाएगा, जिसमें विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापार से जुड़े जटिल मुद्दों पर चर्चा करेगा।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह यात्रा खास तौर पर दोनों देशों के बीच लंबित व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने की कोशिश के तहत हो रही है। इससे पहले 16 सितंबर को अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम भारत आई थी, जहां उन्होंने भारत के अधिकारियों के साथ सकारात्मक बातचीत की थी। अब इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने की बारी है।

गौरतलब है कि यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में एच-1बी वीजा की फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की चिंताएं बढ़ी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गोयल अमेरिकी पक्ष से इस मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

जानकारों का कहना है कि अगर ये वार्ता सफल होती है, तो भारत को व्यापार में नई संभावनाएं और बेहतर टैक्स और मार्केट एक्सेस मिल सकता है, जो मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।