पीएनबी का बड़ा कदम: तटरक्षक बल को मिलेगा 100 लाख बीमा कवरेज

पीएनबी का बड़ा कदम: तटरक्षक बल को मिलेगा 100 लाख बीमा कवरेज
image source : via x.com
  • पीएनबी और भारतीय तटरक्षक बल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
  • “पीएनबी रक्षक प्लस” योजना में बीमा और कई लाभ शामिल
  • तटरक्षक बल के कर्मियों व परिवारों को मिलेगा सुरक्षा कवच

PNB signs MoU with Indian Coast Guard:  नई दिल्ली में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता 16 सितंबर 2025 को हुआ, जिसमें बैंक की विशेष योजना “पीएनबी रक्षक प्लस” को औपचारिक रूप दिया गया।

इस अवसर पर पीएनबी की ओर से महाप्रबंधक एस.पी. सिंह और तटरक्षक निदेशालय की ओर से डीआईजी नरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश कुमार राणा समेत दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : फ्लिपकार्ट पर अब टू-व्हीलर्स की धूम, बिग बिलियन डेज में मिलेगा नया अनुभव

योजना के तहत तटरक्षक बल के सेवारत कर्मियों और पेंशनभोगियों को कई लाभ दिए जाएंगे। इनमें ₹100 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, ₹5 लाख का सावधि जीवन बीमा, ₹150 लाख का हवाई दुर्घटना बीमा, ₹100 लाख तक का दिव्यांगता कवर और ऑपरेशन के दौरान मृत्यु पर अतिरिक्त ₹10 लाख का कवर शामिल है।

बैंक ने आश्रितों और परिवारों के लिए भी अतिरिक्त सुविधाएं देने की घोषणा की। पीएनबी का कहना है कि यह पहल न केवल उनके वित्तीय सुरक्षा कवच को मजबूत करेगी बल्कि हमारे समुद्री योद्धाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।