डिजिपिन पहल को मजबूत करने के लिए समझौता किया
नई दिल्ली : डाक विभाग ने भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सॉफ्टवेयर एवं सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली एसरी इंडिया टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड (एसरी इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते के तहत डाक विभाग अपने डिजिपिन पोर्टल के लिए एसरी इंडिया के हाई रिजोल्यूशन इमेजरी और स्ट्रीट बेसमैप का उपयोग कर सकेगा। इस गठबंधन से डिजिपिन का एसरी इंडिया के लिविंग एटलस पोर्टल के साथ एकीकरण भी सुगम होगा जिससे यह विभाग अधिक बड़े जीआईएस समुदाय तक पहुंच स्थापित कर सकेगा। इसके अलावा, एसरी इंडिया डिजिपिन के लिए अपनी सेवाओं के निर्बाध एकीकरण के लिए डाक विभाग को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगी।
इस समझौते का उद्देश्य डिजिपिन के विकास एवं क्रियान्वयन में सहयोग के लिए एसरी इंडिया के मैपिंग सॉल्यूशंस का उपयोग करना है जिससे डिजिपिन प्रणाली अधिक दुरुस्त और नागरिकों के अनुकूल बन सके।
इस समझौता ज्ञापन पर डाक विभाग और एसरी इंडिया के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली के डाक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर डाक विभाग के सदस्य (परिचालन) हरप्रीत सिंह ने कहा, एसरी इंडिया के साथ यह गठबंधन डिजिपिन पहल के विजन को मूर्त रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एसरी इंडिया के जबरदस्त नक्शों और जियोस्पैटियल टेक्नोलॉजी के साथ डिजिपिन सटीक ढंग से पहुंच के साथ नागरिकों और सरकारी सेवाओं को सशक्त करेगा।
एसरी इंडिया के प्रबंध निदेशकअगेन्द्र कुमार ने कहा, हमें इस ऐतिहासिक पहल को लेकर डाक विभाग के साथ गठबंधन करते हुए गर्व है। एसरी इंडिया की जीआईएस विशेषज्ञता और उन्नत मैपिंग सॉल्यूशंस डिजिपिन को एक जबरदस्त डिजिटल निवारण प्रणाली बनने और विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता को गति देने एवं भारत के व्यापक डिजिटल परिवर्तन में सहयोग करने में सहयोग करेगा।
यह भी पढ़े : जयपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात