एसी डिशवॉशर के दाम घटे, जानिए अलग अलग कंपनियों के एसी की कीमतें

AC and dishwashers
Image Source: Via Google Image

AC and dishwashers Prices Reduced: नई दिल्ली। जीएसटी कटौती से इलेक्ट्रिक उत्पाद प्रमुख रूप से एयर कंडीशन के दामों में भारी कमी हुई है जिसका फायदा उपभोक्ता उठा सकेंगे। दरअसल, कंपनियों को भी दीपावली पर जीएसटी छूट मिलने से ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। कंपनियां उम्मीद जता रही हैं कि इस बार दीपावली पर इलेक्ट्रिक सामानों पर जीएसटी छूट का फायदा ग्राहक जमकर उठाएंगे। कंपनियों को नवरात्र में 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं जीएसटी कटौती से किन कंपनी के इलेक्ट्रिक सामानों पर कितनी कीमत कम हुई है।

जीएसटी कटौती के बाद विभिन्न कंपनियों के एसी की कीमतें
वोल्टास, डाइकिन, हायर गोदरेज और पैनासोनिक जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने एयरकंडीशनर एवं डिशवॉशर की कीमतों में न्यूनतम 1,610 से 8,000 रुपए तक कटौती की है। गोदरेज अप्लायंसेज कैसेट और टावर एसी पर 8,550 से 12,450 रुपए के बीच कीमत घटाए हैं। हायर ने 3,202 से 3,905 रुपए, वोल्टास ने 3,400 से 3,700 रुपए, डाइकिन ने 1,610 से 7,220 रुपए, एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने 2,800 से 3,600 और पैनासोनिक ने 4,340 से 5,500 रुपए तक एसी के दाम कम किए हैं।